पीएम के रोड शो पर मुकेश सहनी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कभी रात्रि विश्राम नहीं किया एक मल्लाह के बेटा का आवाज को सुनकर माननीय प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं रात्रि विश्राम करेंगे रोड शो कर रहे हैं कल रैली करेंगे यह सब खुशी की बात है लेकिन दुख इस बात का है कि सिर्फ वह प्रचार करने आ रहे हैं हमने कहा कि देश के प्रधानमंत्री रहते हुए देश के विकास राज्य के विकास के लिए आना चाहिए था वह हमारे बिहार और बिहार को नही समझ रहे हैं मूर्ख समझ रहे हैं यहां के लोगों को। थोड़ा सा भाषण देंगे यहां के लोग गुमराह हो जाएंगे लेकिन इस बार बिहार के युवा बिहार के हर वर्ग के लोग मजबूती से समझने लगे हैं कि बिहार में अभी भी किसी का भाषण नहीं सुनने वाला है अब 5 किलो राशन नहीं चलने वाला है अब नौकरी चाहिए रोजगार चाहिए बिहार में फैक्ट्री लगे ताकि बिहार के युवा बिहार में रहे गुजरात में जाकर किसी को वहां मजदूरी न करना पड़े यह तमाम चीज के लिए मोदी जी आ रहे हैं उनका स्वागत करते हैं आ रहे हैं लेकिन दुख किस बात काहे को प्रचार करने आ रहे हैं ऐसे समय में आते हैं अच्छा होता जिसमें प्रधानमंत्री के रूप में आते हैं और विकास करते हैं अभी कुछ कर नहीं सकते हैं मुकेश साहनी ने कहा हम दो बिहार के युवा मोदी जी को बिहार ले आए हैं अब बिहार में उनका रात्रि विश्राम करना है यह पार्टी और हमारी उपलब्धि है। मोदी जी के डरने पर कहा कि डरने की बात नहीं लेकिन घबरा जरूर गए हैं देश के प्रधानमंत्री हैं हमेशा बोलेंगे तो फिर सही नहीं होगा वह घबरा गए हैं और इसलिए बिहार आ रहे हैं और बिहार के उन्होंने जो पिछली बार परिणाम है इसकी इसका उल्टा परिणाम होने वाला है इसलिए वह चौकन्ना होकर प्रचार कर रहे हैं अपनी पार्टी को मजबूती से जीतने की कोशिश करें लेकिन कहीं कोई जीतने वाला नहीं है सब जगह इनका हवा टाइट है यह हमारी उपलब्धि है हम लोगों की और जो कल तक वह बिहार में निषाद और मल्लाह के बेटा को कुछ नहीं समझ पा रहे था, निर्णय ले पा रहे थे अब उनको एहसास होने लगा है कि हमने कितनी बड़ी गलती की है फिलहाल हम लोग यहां पर काम कर रहे हैं सरकार बनाएंगे मजबूती से काम करेंगे मोदी जी से आग्रह करेंगे कि मोदी जी यहां आए हैं तो कल के भाषण में स्पेशल इस बात को जोड़ लीजिएगा कि आखिर मुकेश साहनी का क्या गुनाह था आपने इसका विधायक छीन लिया है आपने इसका सुरक्षा ले लिया हमारे पार्टी का सिंबल आपने ले लिया यह सारी चीजों को जनता को बताना चाहिए कल आप आ रहे हैं तो यह भी बताइए कि बिहार की युवाओं को कितना रोजगार दिए हैं।रोड शो मे वह खाली हाथ दिखाएंगे सिर्फ रोड शो में जादू की छड़ी दिखाएंगे देश के लोग हैं सभी हंस रहे हैं कि मोदी जी ऐसे ऐसे टॉर्च दिखा रहे हैं बिहार में आ रहे हैं मुद्दा की बात करें बिहार को कितना आगे बढ़ाया गया देश हमारा कहां पहुंचा है देश के ऊपर कर्ज कितना हुआ है यह सब सारे रीजन को हमारे प्रधानमंत्री जी को बात को रखना चाहिए और बिहार के लोगों को इतना ना समझ नहीं समझना चाहिए बिहार इस देश में हमारा बिहार बिहार हमेशा आगे रहा है और बिहार के लोग इस बार मजबूती से कम करें नीतीश जी भी रोड शो में शामिल होंगे इस पर मुकेश साहनी ने कहा नितेश जी साथ लेना आप समझ रहे हैं नीतीश जी को पिछली बार मना कर दिए थे और वही घिसा-पिटा ज्ञान सब जगह दे रहे हैं बोलना नहीं चाहिए हमारे बिहार के मुख्यमंत्री हैं 17 18 साल आप मुख्यमंत्री रहे दो-दो बार राजद के साथ गठबंधन के फिर भी टारगेट उन्हीं को कर रहे हैं अगर वह टारगेट लायक है तो फिर उसके साथ दो-दो बार गठबंधन क्यों किया यह सारी चीज मुख्यमंत्री जी को अपनी गरिमा रखनी चाहिए यह सब चीज एक बार दो बार हो गया हर जगह से यही भाषण दे रहे हैं आपने बहुत कुछ किया वह कुछ बताइए आप यह सब चीज को बिल्कुल चर्चा कर रहे हैं। अच्छा बात नहीं है खड़गे के प्लेन को चेक करने पर मुकेश साहनी ने कहा कि झोला भर भर के लोग पैसे लेकर आते हैं तुमको चेक नहीं होता है उनको अच्छा नहीं लग रहा है कि दलित का बेटा बिहार में आखिर प्रचार करें वह उनको पसंद नहीं है यह समस्या और यह मजबूरी हम लोग के साथ है हम लोग के साथ इसी तरीके से टारगेट किया जाएगा हम अभी यहां कुछ बयान बोल देंगे जो सुरक्षा था वह तो ले ही चुके हैं वह हमसे कुछ नहीं कर पाएंगे वह हमसे क्या बदला लेंगे वह बड़े लोग हैं अपना काम करें हम लोग सादगी से रहने वाले लोग हैं बस आग्रह करेंगे कि यह देश हमारा है रहेगा हम लोग आते जाते रहेंगे हमारे देश के बारे में सोच देश के तमाम युवा नागरिक से सभी से हाथ जोड़कर अपील करते हैं की देशभक्ति बनिए न की अंधभक्त बनिए।