Daesh NewsDarshAd

मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी हत्याकांड: अंतिम चरण में जांच, लाल अलमीरा का खुला राज

News Image

Darbhanga-   विकासशील इंसान पार्टी(VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के हत्या मामले में जांच अब अंतिम पडाव में पहुंच गया है। वही घटनास्थल के पास से मिले लाल अलमीरा का भी राज खुल गया है.
मामले की लगातार निगरानी कर रहे मिथिला प्रक्षेत्र के डीआइजी बाबू राम आज भी काफी देर तक घटनास्थल पर रहे. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बाबूराम ने कहा कि घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार की खोज की जा रही है. हिरासत में लिए गए आरोपी के द्वारा बताया गया कि घर के बगल के पानी भरे गड्ढे में फेंका गया है जिसके पानी के पंप लगा कर पानी निकाल कर हथियार की तालाश की जा रही है।

वही कल मिले लाल आलमीरा का भी राज खोलते हुए डीआईजी बाबूराम ने कहा  कि जिनको भी रुपए दिए जाते थे उनका लेखा जोखा और गारंटी के कागजात इस में रखा जाता था।मृतक जीतन सहनी के द्वारा ब्याज पर रुपया के लेन देन किया करते थे।वही घर से दो बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. बताया जाता है कि इसी बाइक को छुड़ाने आए थे आरोपी जिसके बाद विवाद हुआ और हत्या तक बात पहुंच गया।

 इसके साथ ही डीआइजी बाबू राम ने कहा कि जल्द सभी मामलों का खुलासा कर दिया जायेगा पुलिस बस अंतिम कड़ी जोड़ने में जुटी है।

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image