झारखंड के मंत्री के पीए से बरामद हुए रुपए के मामले पर मुकेश साहनी ने कहा यह जांच का विषय है मुझे कोई जानकारी नहीं है
अमित शाह के रोड शो पर मुकेश सहनी ने कहा मैं उम्मीद करता हूं की देश आप ही का है आप बिहार में आए लेकिन चुनाव के समय भाषण देने के लिए नहीं आए चुनाव के बाद भी आप लिए बिहार में रहिए उसे राज्य की समस्याओं को सुनते हैं तो उसका समाधान भी कीजिए 40 में से 39 सीट आप जीते हैं आपकी दिल्ली में सरकार है बिहार में आए हैं तो जो काम है उसे कीजिए सिर्फ भाषण मत दीजिए तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को बुजुर्ग का तो मुकेश शाहनी ने कहा बुजुर्ग तो है ही है 74 साल के हो चुके हैं हम लोग उनका सम्मान करते हैं ,कल से ना बोलने लगे कि हम युवा है ।संजय झा के द्वारा यह बयान देने की उनकी उम्र अधिक होने के बाद भी उनमें स्टैमिना अधिक है और तेजस्वी है जो व्हील चेयर पर जाते हैं मुकेश साहनी ने कहा हर आदमी अस्वस्थ होने के बाद व्हीलचेयर पर जा सकता है चाहे वह 75 साल को हो या कोई लड़का अगर वह अस्वस्थ है पैर में कोई दिक्कत है बीमारी है कोई भी व्हीलचेयर पर जा सकता है इसमें संजय झा जी को कौन समझाए। उम्र से किसी को व्हीलचेयर से जोड़ लेने कुछ नहीं होता है। धर्म की राजनीति के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा पूरे भारत और पूरे दुनिया को पता है कि धर्म के ऊपर राजनीति कौन कर और जिसको लेकर भारत के अलावा विदेशी भी है वह सब भी चिंतित है कि भारत में लोकतंत्र व्यवस्था नहीं रहा और भारत में भी अब जाति और धर्म की राजनीति हो रही यह सारे चीज खत्म होने चाहिए माननीय प्रधानमंत्री समय कहना चाहूंगा कि लोग लोग आते जाते रहेंगे यह देश हमारा हमेशा रहने वाला इस तरह की राजनीति नहीं किया जिससे कि हमारे आने वाले पीढ़ी को तकलीफ में तीसरे फेज में हम लोगों ने अच्छा प्रचार किए हैं दरभंगा में स्टे किया था अच्छा प्रचार हम लोगों ने किया है पूरी उम्मीद है कि जब रिजल्ट आएगा 4 जून को तो रिजल्ट चौक आने वाले होगा बहुत ही अच्छा हम लोगों का परफॉर्मेंस होगा।