Daesh NewsDarshAd

मुंगेर में अंग महोत्सव का आयोजन, मशहूर सिंगर सचेत-परंपरा अपने मनमोहक व सुमधुर संगीत से बांधेंगे समां

News Image

हर साल की भांति इस साल भी मुंगेर स्थापना दिवस (अंग महोत्सव) होने  जा रहा है, जंहा फिल्मी कलाकार इस महोत्सव में समा बांधेगी जंहा मुंगेर के लोग इसका लुप्त उठाएंगे.

आगामी 16 एवं 17 दिसंबर 2023 को मुंगेर स्थापना दिवस सह अंग महोत्सव की तैयारी आरंभ हो चुकी है. इस क्रम में जहां पोलो मैदान में स्टॉल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है वहीं अन्य कार्य के लिए भी सभी पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं.

अंग महोत्सव सह मुंगेर स्थापना दिवस पर इस बार बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सचेत और परम्परा अपने मनमोहक व सुमधुर संगीत से शमा बांधेंगे. 17 दिसंबर को संध्या 6.30 बजे से इन कलाकारों की प्रस्तुति शुरू होगी जो देर रात समाप्त होगी. इनके अलावे अन्य कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी. इसके अलावे जिले के लोकल कलाकार भी अपनी कला प्रस्तुत करेंगे, हास्य कवि भी लोगो को हंसाएंगे.

यह कार्यक्रम मुंगेर के  पोलो मैदान में होना है जिसकी तैयारी बहुत जोर-शोर से हो रही है, एक से एक पंडाल और लाइटिंग लगाई जा रही है, लोगो को लुभाने हेतु एक से बढ़कर एक स्टॉल खाने पीने के व्यंजनों की लगाई जाएगी.

इस अंग महोत्सव में दर्शकों को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएंगी. इस महोत्सव का इंताजर मुंगेर वासियों को सालो से लगा रहता है और इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस महोत्सव में मुंगेर वासी काफी लुप्त उठाते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image