Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मुंगेर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार के साथ पति-पत्नी और उसके बेटे समेत 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार..

Munger police arrested 11 accused including husband, wife an

Munger - अवैध हथियार की तस्करी करने वाले पति पत्नी के साथ कल 11 आरोपियों को मुंगेर पुलिस में गिरफ्तार किया है.इनके पास से 10 पीस देशी पिस्टल ,15 मैगजीन, 6 बेस मशीन ,दो अर्धनिर्मित पिस्टल, एक ड्रिल मशीन,एक मैगजीन   सहित हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद  किया गया है.

  दरअसल मुंगेर जिले के मुफसिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पत्नी के साथ बाइक से अवैध हथियार लेकर नौवागढ़ी से हसनपुर की तरफ आ रहा है, इसी सूचना के आधार पर सीताकुंड डीह के पास पुलिस द्वारा वाहन जाँच लगया गया जहां जाँच में बाइक से आ रहे पति -पत्नी को रोकर पुलिस द्वारा पूछ ताछ की तो वे लोग घबराने लगे. जब पुलिस को शक हुआ तो पति के कंधे में लटकाये बैग की जाँच की तो उसके पास 9 पीस देशी पिस्टल , 9 अतिरिक्त मैगजीन की बरामदगी की गयी।  वही पूछ ताछ के दौरान बाइक चालक ने अपना नाम अरविन्द मंडल एवं पत्नी प्रीति कुमारी  बताया और दोनों बरियारपुर के बंगाली टोला के रहनेवाला बताया।
पुलिस द्वारा बाइक को लेकर  दोनों से कड़ी से पूछ ताछ की तो अरविंद मंडल ने बताया कि बाइक चोरी का है.  मो तनवीर उर्फ़ मंडल ,मो जुल्फिकार के द्वारा अवैध हथियार का कच्चा माल पहुंचाने एवं  लाने को दिया है। गिरफ्तार दोनों महिला पुरूष ने बताया कि हमलोगो के साथ एक टीम में कुल 13 सदस्य है जो अवैध रूप से हथियार का निर्माण खरीद विक्री एवं उसकी तस्करी करते है। इस कार्य  का मुख्य लीडर मिर्जापुर बरदह निवासी मो तनवीर उर्फ़ मंडल तथा जुल्फिकार है। उन्होंने पुलिस को बताया की तैयार माल को लाने और पहुंचाने के लिए प्रति खेप के लिए तनवीर और जुल्फिकार मुझे 5 हजार रुपये दिया करता था।

पूरे मामले को लेकर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अवैध हथियार के मामले में पति -पत्नी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बरियारपुर थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में छापेमारी की जहां पुलिस पिता चंद्र किशोर यादव एवं पुत्र पियूष कुमार को गिरफ्तार किया.छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लोहे का वैरल दो अर्धनिर्मित पिस्टल सहित  हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये। वही पिता -पुत्र की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ऋषिकुंड पहाड़ पहुंचकर छापेमारी की गयी जहां पुलिस 6 पीस वेस मशीन,दो अर्धनिर्मित मैगजीन दो पीस लोहे का बना पिस्टल ,तीन पीस लोहे का बना अर्धनिर्मित पिस्टल ,रेती सहित हथियार बनाने के उपक्रम  के साथ सात कारीगर की गिरफ्तारी की गयी जिसमे मो बाबर, मो औरंगजेब ,मो रिजवान, मो शकील , मो बाबर ,मो शिब्लू एवं सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री एवं उपकरण बरामद किया। पूछ ताछ के दौरान सभी ने पुलिस को बताया की प्रति पिस्टल 4500 रुपया मिलता है ,वही पूछताछ के दौरान सभी ने पुलिस को बताया की इस मुख्य सरगना में मो तनवीर उर्फ़ मंडल ,मो जुल्फिकार है ,जिसके बाद  पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए जब मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी की तो दोनों सरगना पुलिस के आने से  फरार हो गया।  एसपी ने बताया की  इस मामले में पुलिस ने महिला सहित 11 लोगो को गिरफ्तार किया वही दो मुख्य सरगना फरार है जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी.....
मुंगेर से नीरज की रिपोर्ट 

 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp