Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शराब तस्करी की महिला गिरोह का मुंगेर पुलिस ने किया खुलासा

Munger police exposed a women's gang involved in liquor smug

MUNGER - बिहार में शराबबंदी है लेकिन अभय शराब की तस्करी में महिलाएं भी लगी हुई है. इसका खुलासा मुंगेर पुलिस ने किया है.


दरअसल मुंगेर शहर के बस स्टैंड के पास  कोतवाली पुलिस ने 39,75 लीटर विदेशी शराब बरामद कर दो महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक मुंगेर सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है गिरफ्तार दो महिला उषा देवी और लुखिया देवी को हिरासत में लिया। इनकी पहचान बेगूसराय जिला की चेरिया बरियारपुर की निवासी के रूप में हुई है. पूछताछ के महिला ने बताया कि शराब की खेत न्यू जलपाईगुड़ी से ट्रेन के जरिए लाई गई थी. जमालपुर में यह शराब उतर गई और फिर बेगूसराय ले जाने की तैयारी थी.

 मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp