Daesh NewsDarshAd

मुंगेर पुलिस ने तीन अवैध मिनी फैक्ट्री का किया उद्वेदन

News Image

Munger - खबर मुंगेर से है, जहां पुलिस ने तीन अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है, और हथियार के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

 इस संबंध में जिले के एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेटियाबंबर थाना अंतर्गत डंगरा गांव के पास जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर अवैध हथियार का निर्माण और तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर खड़गपुर SDPO चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.इस दल ने डंगरा के पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र के पास पहुंचकर अवैध मिनी गन फैक्ट्री स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर  कुल तीन अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस ने किया है.  इस दौरान तीन देसी कट्टा, तीन बेस मशीन, तेरह बैरल, एक जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस, एक ड्रिल मशीन और मिनी गन फैक्ट्री से संबंधित उपकरण भी बरामद किया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image