Join Us On WhatsApp
BISTRO57

खत्म हुआ इंतजार, OTT पर जल्द ही सबको डराएगा "Munjya"...

Munjya OTT Release

आज कल के दौर में लोग सिनेमाघरों में कम अपने कम्फर्ट जोन में रह कर एन्जॉय करना चाहते हैं .आज कल लोग अपने घर में रह कर ओटीटी पर फिल्म एन्जॉय करना चाहते हैं.ऐसे में कई फिल्मों को मेकर्स ओटीटी पर रिलीज़ करते हैं ताकि दर्शक अपने कम्फर्ट जोन में रह कर फिल्मों और सीरीज को एन्जॉय कर सके.इसी कड़ी में बता दे की इन दिनों रिलीज़ हुई "Munjya" फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाई हुई है.ऐसे में अब इस फिल्म को मेकर्स ने ओटीटी पररिलीज़ करने का फैसला लिया है.

बात दे की "Munjya" फिल्म बेहद कम बजट में बनने वाली फिल्म है जिसने बहुत आसानी से अपना बजट पूरा करते हुए ज्यादा कमी कर डाली है.इस फिल्म में आपको अभय और मोना सिंह लीड रोल में देखने को मिलेंगे.वही शरवरी वाघ भी इस फिल्म में अपने हॉटनेस से सब को घायल करती नज़र आने वाली हैं.मालूम हो की मुंज्या एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है जो बच्चों और हर उम्र के लोगों को बेहद पसंद आ रही है. 

बताते चले की इस फिल्म को मेकर्स ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.हालांकि,इस पुरे मामले पर मेकर्स और ओटीटी दोनों के तरफ से कुछ भी अधिकारिक नहीं बोला गया है.इस फिल्म के रिलीज़ डेट की तारीखों का ऐलान खुद  डिज्नी प्लस हॉटस्टार ही करेगा. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp