बिहार की सियासत में लोकसभा चुनाव को लेकर हर दिन की गतिविधियां बदलती हुई दिख रही है. इस बीच नामांकन का दौर बड़े ही जोर-शोर से जारी है. बात करें महागठबंधन की तो, आरजेडी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार ने आज नामांकन दाखिल किया है. दरअसल, वैशाली लोकसभा सीट के लिए बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला ने पर्चा भरा है तो वहीं मुजफ्फरपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अजय निषाद ने भी नामांकन दाखिल किया है. वहीं, नामांकन रैली के दौरान गजब का नजारा देखने के लिए मिला. मुन्ना शुक्ला और अजय निषाद दोनों के ही समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे.
जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, गाजे-बाजे के साथ दोनों ने ही नामांकन दाखिल किया. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. साथ ही साथ मुन्ना शुक्ला और अजय निषाद को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का भी साथ मिला. दरअसल, मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में बड़ी जनसभा आयोजित की गई थी. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पहुंचे थे. इस दौरान मुन्ना शुक्ला और अजय निषाद के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की गई. इस दौरान तमाम समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हुजूम देखते बन रहा था.