बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र से मुन्ना शुक्ला RJD के सिम्बल से चुनाव लड़ेंगे. RJD सुप्रीमो लालू यादव ने वैशाली लोकसभा सीट से मुन्ना शुक्ला को उतारा है. आज टिकट लेने मुन्ना शुक्ला राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जीत का दावा ठोका. हालांकि, वैशाली की सीट से मुन्ना शुक्ला खुद लड़ेंगे या उनकी पत्नी, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इतना तय हो गया है कि बाहुबली मुन्ना शुक्ला मैदान में उतरेंगे. मुन्ना शुक्ला को लालू यादव ने हालांकि पहले ही तैयारी करने को कह दिया था, वो तैयारी भी कर रहे थे. मुन्ना शुक्ला झारखंड के देवघर में बाबा धाम पहुंचे और पूजा-पाठ के बाद चुनाव की तैयारी शुरू कर दी. शनिवार को आखिरकार मुन्ना शुक्ला को RJD का टिकट मिल ही गया.
कौन हैं मुन्ना शुक्ला ?
मुन्ना शुक्ला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. मुन्ना शुक्ला DM जी कृष्णैया और बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के आरोप में जेल जा चुके हैं. मुन्ना शुक्ला चार भाई में तीसरे नंबर पर आते हैं. उनके पिता का नाम रामदास शुक्ला है और उनकी पढ़ाई मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में हुई. उनकी गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती है. मुन्ना शुक्ला की पत्नी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. पिछली बार लालगंज विधानसभा से निर्दलीय लड़ीं लेकिन हार गईं थी. खबर है वही इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. वैशाली सीट से मैदान में उनके खिलाफ चिराग पासवान की पार्टी की वीणा देवी होंगी. मुकाबले के दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है.