Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नवादा में मजदूरी मांगने पर मिली मौत...

Murder for demanding wages in Nawada

Desk- अपना बकाया पैसा मांगने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई..यह घटना नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुज्झा गांव की है.
मृतक  की पहचान कुज्झा गांव निवासी बजरंगी चौहान के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि बजरंगी गांव के ही रवि कुमार के यहां मजदूरी का बकाया रुपया मांगने गया था. रुपए मांगने पर रवि ने बहाने बाजी शुरू कर दी, लेकिन जब बजरंगी ने पैसे देने के लिए दबाव दिया थोड़ा भी और उसका परिवार भड़क गया और सबने मिलकर उस पर लाठी-डंडे और लोहे के राड से जमकर पिटाई कर दी जिसकी वजह से बजरंगी की मौके पर ही मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलते ही बजरंगी के घर में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचे पर तब तक आरोपी फरार हो गया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp