Daesh NewsDarshAd

पटना जिले के पंडारक में जमीनी विवाद में हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस..

News Image

Barh- पटना जिला में जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई है घटना बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के चिंतामनचक गांव की है.

मृतक का नाम सुनील कुमार उर्फ कल्लू यादव है , जो चिंतामनचक का निवासी है। घटना की सूचना मिलने पर पंडारक थानाध्यक्ष साधना कुमारी तथा बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भी अपने दल बल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। उसके साथ ही बाढ़ एएसपी राकेश कुमार भी बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां मामले की जांच पड़ताल की गई. परिजनों ने बताया कि 6 महीने पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इस बाबत कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताया जाता है कि 2-3 की संख्या में आए अपराधियों ने अपने निवास में बैठे सुनील कुमार को पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए। परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में घायल अवस्था में सुनील कुमार को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। 

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पण्डारक साधना कुमारी, एएसपी बाढ़ राकेश कुमार कई पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां छानबीन की जा रही है। एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पड़ोसी के साथ मृतक का जमीनी विवाद था। जो लोग भी इस हत्या में शामिल है, साक्ष्य और अनुसंधान के आधार पर उसके खिलाफ अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा कुछ लोगों को नामजद किया जा रहा है।

 बाढ़ से कमोद कुमार की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image