Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भागलपुर में दवा दुकानदार के बेटे की हत्या..

Murder of a drug store owner's son in Bhagalpur.

Bhagalpur- बेखौफ बदमाशों ने सरेआम दवा दुकानदार के बेटे की हत्या कर दी है। घटना बुधवार की रात 10 बजे रात की है. मृतक की पहचान ततारपुर थाना क्षेत्र निवासी बलराम केडिया के 26 वर्षीय पुत्र रौनक केडिया के रूप में हुई है।

 मामले को लेकर दवाई कारोबारी बलराम केडिया का कहना है की वह रात को घर से लौट रहे थे तभी रास्ते में उन्होंने एक यूवक को अचेत अवस्था में सड़क पर पाया स्टाफ ने टॉर्च जलाकर देखा तो वह बलराम केडिया का पूत्र रौनक निकला आनन फानन में अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब हो की प्रो. बलराम केडिया शहर जाने माने व्यक्ति हैं और  प्रसिद्ध दवाई के विक्रेता हैं। उन्होंने बताया की रौनक रोज की तरह दुकान से घर लौटने के दौरान शनि मंदिर जाता था तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनके पुत्र को घर के महज़ 50 मीटर दूरी पर गोली मार दी। लोगो का कहना है की यहां कई राउंड गोली चली बदमाशों ने रौनक केडिया को दो अलग अलग जगहों पर गोली मारी है. पहली गोली  सीने के पास लगी है जबकि दूसरी गोली प्वाइंट ब्लैंक रेंज पर सीधे सिर में मारी गई है। 

इधर घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ततारपुर थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली डीएसपी ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने दवाई दुकानदार के पुत्र की हत्या की है.अपराधियों ने घर के समीप गोली मारी है इसका मतलब उन्हें कारोबारी की सारी गतिविधियां पहले से मालूम थी मृतक को गोली शरीर के दो अहम हिस्सों में मारी गई है जिससे हत्या की नियत साफ़ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा की पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है वहीं एफएसएल की टीम सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है उन्होंने कहा की मृतक की पिता के बयान पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायगा। इधर घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

 भागलपुर से नीतीश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp