Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रक्षाबंधन पर बेटी की विदाई करने गए पिता की अर्थी वापस लौटी..

Murder of father in daughter's in-law's house

Banka -बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के मकदुमा गांव में पुत्री की विदागरी कराने गये पिता को पुत्री के ससुराल वालों के द्वारा पीटकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है। मृतक भागलपुर जिला के घोघा थानाक्षेत्र अनतर्गत कुलकुलिया गांव निवासी अशोक साह है।


 मामले को लेकर मृतक के पुत्र आशीष रंजन ने बताया कि तीन वर्ष पुर्व उनकी बहन पुष्पा कुमारी का विवाह अमरपुर थानाक्षेत्र के मकदुमा गांव निवासी शंभु मंडल का पुत्र आनंद मंडल के साथ हिन्दु रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। बहन की खुशहाल जिंदगी बसर करने के लिए उनके पिता ने बहन के ससुराल वालों को नगदी, जेवरात व अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया था। विवाह के पश्चात उनकी बहन एक बच्ची को जन्म दिया जो डेढ़ वर्ष की है। पुत्री के जन्म होने के बाद बहन के ससुराल वाले उनकी बहन को मायके से दस लाख रूपैया लाने का दवाब बनाते हुए उनकी बहन को मारपीट तथा प्रताड़ित करने लगे। कई बार उनके पिता अपने बहन की ससुराल वालों को समझाते हुए शांत कराने का प्रयास किया लेकिन बहन के ससुराल वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आया। 


 मृतक के पुत्र आशीष रंजन ने बताया कि रविवार की सुबह वह, अपने पिता अशोक साह तथा मां पार्वती देवी के साथ बहन के ससुराल मकदुमा गांव रक्षा बंधन पर्व को लेकर बहन की विदाई कराने गये । तो बहन की सास श्यामा देवी, ससुर शंभु मंडल ,बगन का पति आनंद मंडल तथा ससुराल पक्ष के अन्य लोग उनलोगो को देखते ही गाली गलौच करते हुए दस लाख रूपैये की मांग करने लगे । जब पिता ने अपनी गरीबी की दुहाई देते हुए पैसा देने में असमर्थता दिखाई तो बहन की सास श्यामा देवी अन्य लोगों की मदद से उनके पिता के साथ मारपीट करते हुए धक्का दे दिया जिससे कि पिता जमीन पर गिरकर मुर्छित हो गया। आनन -फानन में पिता को उपचार के लिए बांका सदर अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरो ने पिता को देखते ही मृत घोषित कर दिया।  मौत की सूचना मिलने पर परिजनो में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजनो का रो -रोकर बुरा हाल है.मामले को लेकर मृतक के पुत्र ने बहन की सास, ससुर, पति, ननद, ननदोई समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगो को नामजद करते हुए साजिश के तहत पिता की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।

अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.फिलवक्त मृतक के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है।।

 बांका से दीपक की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp