Desk- खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के करीबी माने जाने वाले कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी . इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहां समर्थक कौन ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अवधेश यादव को फोन करके तिनपनियां स्थित आवास के बाहर बुलाया. जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी.उसके बाद दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आनंद आनंद में अवधेश यादव को निजी अस्पताल ले जाया गया, इलाज के कुछ देर बाद ही अवधेश यादव ने दम तोड़ दिया.उधर मौत की खबर सुनते ही सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर पहुंच हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.