Motihari :- बिहार के पूर्वी चंपारण में एक अजब गजब मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने दो पति से तलाक ले लिया और फिर तीसरे पति की हत्या चौथ प्रेमी के साथ मिलकर करवा दी. इस मामले का खुलासा पूर्वी चंपारण जिले गढ़हिया थाना की पुलिस ने कर दिया है.
पुलिस ने जांच में पाया कि महिला का पूर्व में दो पतियों के साथ तलाक़ हो चुका है। उसने चौथे प्रेमी के साथ मिलकर अपने तीसरे पति की हत्या कराई थी।पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़हिया थाना क्षेत्र के सरेह में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फेंका हुआ है। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराया तो पता चला कि मरने वाला व्यक्ति गढ़हिया थानाक्षेत्र के ही अफरीदा खातून का पति सुरेश पंडित है।पुलिस ने आगे बताया कि अफरीदा के घर में एक पैर का निशान मिला, जो हत्या वाली जगह से मिला। पुलिस ने इस निशान का फोटो लिया और फिर अफरीदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की उसके प्रेमी मनीष के बारे में जानकारी मिली फिर मनीष को हिरासत में लेकर उसके पैर के निशान से मिलान कराया,तो दोनों निशान मिल गए, जिससे यह साबित हो गया कि अफरीदा और मनीष ने मिलकर सुरेश की हत्या कराई थी। उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.