Daesh NewsDarshAd

मुजफ्फरपुर पुलिस ने बहुजन आर्मी के अध्यक्ष समेत 17 को किया गिरफ्तार, जानें वजह..

News Image

Muzaffarpur -मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा में किशोरी की हत्या के बाद जातीय उन्माद, हिंसा फैलाने, तनाव उत्पन्न करने और विधि व्यवस्था भंग करने एवं पुलिस पर हमला करने के आरोप में बहुजन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  गोल्डेन दास समेत 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोल्डेन दास औरंगाबाद के नवीनगर का रहनेवाला है और पूर्व में भी जेल जा चुका है। पटना के गौरीचक समेत चार थानों से वह वांटेड है। इन सभी मामले में वह फरार चल रहा था। 

 बताते चलें कि पारू में रविवार को हुई घटना के मामले में पारू थाने में गिरफ्तार गोल्डेन समेत 17 आरोपितों के अलावा 250 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी की गई है। गिरफ्तार गोल्डेन दास का पूर्व से आपराधिक रिकार्ड है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गोल्डन दास पर औरंगाबाद के नवीनगर थाने में 2013 से 2023 तक 16 मामले दर्ज हैं। गया के परैया और चंदौती थाने में दो मामले हैं। इसके अलावा दर्जनभर और मामले गोल्डन दास के खिलाफ मिले हैं। उसका रिकार्ड निकाला जा रहा है। इसके लिए राज्य के अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है। गोल्डेन की गिरफ्तारी के बाद पूर्व के लंबित मामलों में उसे संबंधित थाने की पुलिस रिमांड पर लेने की कवायद करेगी। 

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर  की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image