Daesh NewsDarshAd

मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, एटीएम पासबुक और कैश के साथ पांच गिरफ्तार..

News Image

Muzaffarpur - साइबर अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पांच अपराधियों को कैश कई एटीएम समेत अन्य  सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

 पुलिस को यह सफलता मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर ओपी क्षेत्र में रात्रि गस्ती के दौरान मिली है. सरिया एसडीपीओ चंदन ने बताया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की बिदुरिया चौक पर कार सवार 2 साइबर फ़्रॉड ATM के आस पास घूम रहे हैं.उसके बाद राजेपुर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए बिदुरिया चौक की घेरा बंदी करते हुए कार सवार दोनों की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उसके पास से 80 हजार नगद विभिन्न बैंको के 15 ATM कार्ड, आधारकार्ड, चेकबुक, पासबुक,कैश डिपॉजिट स्लिप बरामद किया गया.गिरफ्तार अपराधियों  के निशानदेही पर संलिप्त तीन और अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। 

एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि थानेदार राधेश्याम के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर शातिर मौना के मो. नाजिम हुसैन और मंगुराहा के अजीत राम को दबोचा। उनकी निशानदेही पर बंगरा फिरोज से मनीष महतो और सूरज तथा पूर्वी चंपारण से राजा बाबू को पकड़ा गया।इस पूरे मामले में कुल 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है फिलहाल पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की पता लगाने में जुट गई है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image