Daesh NewsDarshAd

दलित नाबालिग की हत्या मामले का मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया खुलासा..

News Image

Muzaffarpur- बहुचर्चित दलित नाबालिग के हत्या मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने  मुख्य अभ्युक्त संजय राय सहित चार आरोपी को  गिरफ्तार किया है. अररिया से बंगाल भागने के दौरान बस से हुई गिरफ्तारी हुई है । अभी तक हत्या मामले में कुल 5 गिरफ्तारी हुई है.

इस सम्बन्ध में एसएसपी राकेश कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि पारू थाना क्षेत्र में हुई दलित नाबालिग की हत्या शादी का दबाव बनाने को लेकर हुई अनबन के बाद हुई.मुख्य आरोपी संजय राय ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ लड़की को लोहे के रॉड से मारकर घायल किया था । घायल लड़की की हत्या करने के लिये खुरपी का प्रयोग किया गया था जिसे पुलिस पहले ही दिन घटनास्थल से बरामद कर चुकी थी । 

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को पारू थाना इलाके में हत्या की बारदात हुई थी । घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया और DIU की टीम भी लगाई गई ।टेक्निकल सर्विलांस के बाद आरोपी को अररिया के पास से गिरफ्तार किया गया है । इनके साथ ही तीन अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है । गिरफ्तार किए गए अन्य तीन भी मृतका के पड़ोसी ही हैं जिन्होंने मुख्य आरोपी संजय राय और मृतका के संबंध को रंगे हाथ पकड़ कर नाजायज फायदा उठाना चाह रहे थे । आरोपी और पड़ोसी के बीच इसी बात को लेकर लड़ाई हो गई और वहीं पड़ा लोहे के रॉड से मृतका के सर पर वार कर दिया गया । नाबालिग के घायल होने के बाद इन चारों को लगा कि हमलोग का नाम यह लड़की खोल देगी इसलिये वहीं पड़े खुरपी से नाबालिग की हत्या कर दी गई ।

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image