Desk- हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से जिला की पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे इन सवालों को देखते हुए जिले के एसपी राकेश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है और एक साथ 20 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
पुलिस लाइन में जमे कई पुलिस पदाधिकारी को थाने की कमान सौंपी है तो वहीं कहीं थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एक ट्रेनी डीएसपी समेत कुल 21 पुलिस पदाधिकारी का SSP राकेश कुमार ने तबादला किया है और इन्हें जल्द ही अपने नए थाने में ज्वाइन करने को कहा है. जिला पुलिस कार्यालय से निकले आदेश के अनुसार ट्रेनी डीएसपी पूजा कुमारी को गायघाट थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, वही आंचल पुलिस निरीक्षक शरद कुमार को नगर थाना अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही संतोष कुमार रजक को मीनापुर, सुधाकर पांडे को कांटी, रवि कुमार गुप्ता को काजी मोहम्मदपुर का थानेदार बनाया गया है,जबकि मनोज दास, मनोज कुमार शाह,पुरुषोत्तम यादव, मुन्ना कुमार गुप्ता, संजीव कुमार सिंह,रविकांत और रेखा सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरी सूची इस प्रकार है-