Daesh NewsDarshAd

Indigo: मेरी ड्यूटी का समय खत्म हो गया...अब फ्लाइट नहीं उड़ेगी, इंडिगो विमान में बैठे रहे सैकड़ों यात्री

News Image

New Delhi : एयरलाइंस कंपनियों की लापरवाही आए दिन सामने आती रहती है। यात्रियों सुविधाओं में लापरवाही, फ्लाइट की लेटलतीफी तो आम बात है। अब यात्रियों से भरी फ्लाइट को उड़ाने से पायलट ने इनकार कर दिया। इंडिगो के पायलट ने कहा कि उसकी ड्यूटी का समय समाप्त हो गया है, इसलिए अब वह फ्लाइट नहीं उड़ाएगा। ऐसे में यात्रियों में हड़कंप मच गया। मामला पुणे-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट से जुड़ा है। मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सैकड़ों यात्री फ्लाइट के उड़ान भरने का इंतजार कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा कि पायलट कॉकपिट का दरवाजा बंद कर रहा है। 

दूसरे पायलट ने उड़ाई फ्लाइट, 5 घंटे देर से बेंगलुरु पहुंचा विमान 

यात्रियों के हंगामे के बाद दूसरे पायलट ने फ्लाइट उड़ाया। इस कारण पांच घंटे की देरी से फ्लाइट बेंगलुरु पहुंची। बता दें, यह मामला 10 दिन पुराना है, लेकिन उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस पर एविएशन इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि नियम के मुताबिक पायलट सही है। उसे डेली ड्यूटी के घंटे से अधिक समय तक काम करने पर एविएशन नियम के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है। 

एयरलाइंस कंपनी ने दी सफाई

इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि ग्राहकों को तत्काल सूचना दी गई थी दूसरे पायलट फ्लाइट को लेकर जाएंगे। हमारी टीम ने यात्रियों को आश्वस्त किया था, जिसके बाद वो परेशानी समझे। यह भी कहा कि पायलट के लिए हर दिन फ्लाइट उड़ाने की संख्या निश्चित है। उतनी ही फ्लाइट को वो उड़ा सकते हैं। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image