कटिहार: बिहार के कटिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक कोचिंग संचालक की करतूत सुन आप भी सन्न रह जायेंगे। बताया जा रहा है कि पहले संचालक ने अपनी पहचान बदल कर कोचिंग शुरू की फिर छात्राओं को एजुकेशनल टूर के नाम पर नेपाल ले जाता था और उनके ऊपर दबाव भी बनाता था। इस मामले में शिकायत करने पर आरोपी को बचाने और केस वापस करवाने का आरोप एक महिला पुलिसकर्मी पर भी लग रहा है जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के मनिहारी में मो फंटू नाम के एक युवक ने अपने आप को आर्यन सिंह बता कर एक कोचिंग शुरू की। आरोप है कि मो फंटू कोचिंग में पढने वाली छात्राओं को अक्सर प्रपोज करता था साथ ही उन्हें एजुकेशनल टूर पर पूर्णिया या अन्य जगह पर घुमाने के नाम पर पड़ोसी देश नेपाल ले कर जाता था और वहां उन्हें शराब पीने और संबंध बनाने का दबाव बनाता था। अब मामला सामने आने के बाद एसपी के निर्देश पर मनिहारी थाना में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें - एक भी आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने दिया सख्त संदेश...
मामले में छात्राओं ने बताया कि कुछ दिन पहले मनिहारी में गैप इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी वेलफेयर ट्रस्ट नाम से एक कोचिंग खोली गई। इसके संचालक ने अपने आप को मो फंटू बताया जहां आसपास के क्षेत्र के दर्जनों छात्र छात्राओं ने नामांकन करवाया। कोचिंग में काम करने वाली एक महिला कर्मी ने उसकी शिकायत मनिहारी थाना में की कि वह छात्राओं के साथ गलत हरकत करता है और उनके ऊपर शराब पीने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बनाता है। महिला ने आरोप लगाया कि इस मामले की शिकायत उसने जब मनिहारी थाना में की तो वहां की एक महिला पुलिस अधिकारी जेबा ने उसके धमकाया और आवेदन वापस करवा दिया।
इस मामले के बाद छात्राओं के परिजनों ने हिम्मत दिखाई और एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मनिहारी थाना में मामला दर्ज किया गया और छानबीन शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी मो फंटू को हिरासत में लिया जिसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन अपने ही जाल में फंस गया और कुछ ही देर के पूछताछ में उसने पुलिस को दो अलग अलग पहचान बताई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें - शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड में SIT ने शुरू की जांच, राजनीतिक महकमे से भी उठ रहे सवाल...