पटना नगर निगम द्वारा मॉनसून की तैयारियां युद्ध स्तर पर की गई है। *एक तरफ जहां नालों की उड़ाही पूर्ण की जा चुकी है एवं अंतर विभागिय बैठक कर समस्याओं को दूर किया जा चुका है। देर रात नगर निगम कर्मियों द्वारा मॉक ड्रील के माध्यम से जमीनी स्तर पर जलनिकासी की समस्याओं की जांच की जा चुकी है।* इसके साथ ही बुडको द्वारा संचालित संप हाउस की मॉनिटरिंग भी मॉक ड्रील के साथ की गई। जहाँ इनलेट एवं आउटलेट की जाँच की गई। *इसी कड़ी में पटना नगर निगम द्वारा बुडको को 20 को वॉकी टॉकी दिया गया।* जिससे बरसात के समय नगर निगम एवं बुडको के कर्मी एक साथ कनेक्ट रहेंगे।सभी के साथ किसी तरह की सूचना को एक साथ शेयर किया जा सकेगा। देर रात बरसात होने पर भी सभी संप हाउस के वाटर लेवल की जानकारी ली जा सकेगी। आरकेएवेन्यु, योगीपुर, मंदीरी, पहाड़ी, राजापुर सहित सभी 17 संप हाउस के ऑपरेटर एवं 3 पदाधिकारी को वॉकी टॉकी दिया गया। नगर निगम मुख्यालय में बुडको कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। वार्ड स्तर पर जलनिकासी की समस्याओं को दूर करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा पटना सिटी एवं अजीमाबाद अंचल के माननीय पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। वार्डों की सफाई, मैनहॉल, कैचपीट एवं नाला उड़ाही पर विस्तृत चर्चा की गई। नगर आयुक्त द्वारा माननीय पार्षदों के शिकायत एवं सुझाव पर पदाधिकारीयों को ससमय कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, माननीय पार्षद गण मौजूद रहे।