भोपाल: एमपी की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं. दोनों ही नेता दिल्ली रवाना हो चुके हैं. इन अटकलों को और बल तब मिला, जब कमलनाथ ने 17 फरवरी के अपने सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए.
दूसरी तरफ एमपी में कांग्रेस के एकमात्र सांसद और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने ट्विटर (अब एक्स) बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है. अगर दोनों नेता बीजेपी में शामिल होते हैं तो कांग्रेस के लिए ये लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा झटका होगा. हालांकि कमलनाथ गाहे-बगाहे कई बार इन अटकलों पर विराम लगा चुके हैं, लेकिन बीते दिनों में कई बार दोनों नेताओं की बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है.
#WATCH जबलपुर: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं... मेरी कल रात उनसे बात हुई है वे छिंदवाड़ा में हैं। जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा… pic.twitter.com/HSKXo2Be79
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में इन अटकलों को निराधार बताया. उन्होंने कहा, 'कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं...मेरी कल रात उनसे बात हुई है वे छिंदवाड़ा में हैं. जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी. आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे.'
दूसरी तरफ कमलनाथ के नकुलनाथ के साथ दिल्ली निकलने की खबरों के बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपना अकाउंट बदला है. उन्होंने अपने अकाउंट से कांग्रेस का पंजा हटा दिया है. सज्जन सिंह वर्मा को कमलनाथ के करीबी में गिना जाता है। अब उन्होंने अपने प्रोफाइल से कांग्रेस हटा दिया है. पहले कांग्रेस के पंजे के साथ उनकी फोटो लगी हुई थी. बीते 24 घंटे से उनकी प्रोफाइल पर एक भी अपडेट नहीं था.