Join Us On WhatsApp

नालंदा में घंटों के अंदर 4 बच्चों की मौत, गांव में मचा हाहाकार...

नालंदा के अलग अलग क्षेत्र में डूबने से दो बच्चियों सहित 4 की मौत हो गई। पहली घटना बिहार थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव की है। जहां गोइठवा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई।

Nalanda mein ghanton ke andar 4 bachchon ki maut, gaon mein
पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत- फोटो : Darsh News

Nalanda : नालंदा के अलग अलग क्षेत्र में डूबने से दो बच्चियों सहित 4 की मौत हो गई। पहली घटना बिहार थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव की है। जहां गोइठवा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान उपरौरा गांव निवासी सुनील राउत के 14 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि, कुंदन दोपहर में अपने दोस्तों के साथ गोइठवा नदी में स्नान के लिए गया था। नदी में पानी का स्तर अधिक होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। कुंदन को तैरना नहीं आता था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद कुंदन को नदी से बाहर निकाला। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का है। जहां गोइठवा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान ईश्वर पासवान के 14 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, विशाल अपने चार दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था। पानी का स्तर अधिक होने के कारण अन्य तीन बच्चे किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन विशाल को तैरना नहीं आता था, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद किशोर को नदी से बाहर निकाला। उसे तुरंत इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं तीसरी घटना सरमेरा थाना क्षेत्र फतेहपुर डुमरा गांव के खंधा की है। जहां पानी भरे गड्ढे (पैन) में डूबने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान फतेहपुर डुमरा गांव निवासी अशोक मांझी की 6 वर्षीय पुत्री जयंती कुमारी और चेरो गांव निवासी मिथुन मांझी की साढ़े चार वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चियां अपने-अपने परिजनों के लिए खेत में खाना पहुंचाने गई थी। खाना देने के बाद जब वे लौट रही थीं, तभी जयंती का अचानक पैर फिसल गया और वह पानी भरे गड्ढे में गिर गई। उसे डूबते देख सोनम उसे बचाने के प्रयास में आगे बढ़ी, लेकिन वह भी पानी में गिर गई। दोनों की डूबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सभी शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ भेज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुटी।



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp