DESK- नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसा करने वाले हुए वे देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे नेता बन गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. 7 जून को भाजपा के साथ ही एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा और उसके बाद एनडीए के नेता राष्ट्रपति भवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के राजनेताओं के साथ ही विदेशी धरती के कई राष्ट्रीय अध्यक्ष और शासनाध्यक्ष भी शामिल होंगे. इसके लिए इन लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है.
इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मॉरीशस के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष को आमंत्रण भेजा गया है और इनमें से अधिकांश ने आमंत्रण को स्वीकार कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है. इससे पहले अमेरिका, रूस, ब्रिटेन,इसराइल, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान समेत कई देशों के नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी थी.