Election Desk:- नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने चुनाव जीत ली है और अब उनका जम्मू कश्मीर का फिर से मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.फारूक अब्दुल्ला ने भी घोषणा की है कि गठबंधन को बहुमत मिलने पर उमर अब्दुल्ला ही मुख्यमंत्री होंगे.
अभी तक के विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान के अनुसार नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन बहुमत से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 90 सीटों वाले विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है और अभी कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन 48 सीटों पर आगे दिख रहा है. वही पीडीपी भी चार सीटों पर आगे दिख रही है. पीडीपी ने पहले ही बीजेपी को रोकने के लिए नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन देने की घोषणा कर रखी है इसलिए माना जा रहा है कि उमर अब्दुल्ला का फिर से मुख्यमंत्री बना लगभग तय है.
वही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है पर उसके प्रदेश अध्यक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र में खुद पिछड़ रहे हैं.