Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

Nawada police took major action against cyber criminals

Desk- नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कई जरूरी उपकरण बरामद किए गए हैं.

नवादा जिले में लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बिहार के नवादा में साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 11 अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता मानकर चल रही है। पुलिस ने भारी संख्या में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिससे कई केस के सुलझने की उम्मीद


 मिली जानकारी के अनुसार एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर साइबर पुलिस टीम के उपाधीक्षक प्रिया ज्योति के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की जिसमें  लोन के नाम पर साइबर थवी करने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक लैपटॉप, 34 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड और 168 पन्नों का कस्टमर डाटा बरामद किया गया है

 इस संबंध में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के बगीचे में बैठे करीब 20-25 साइबर अपराधी धनी फाइनेंस प्राइवेट कंपनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। जिला एसपी के आदेश के आलोक में टीम बनाकर कार्रवाई की गई.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp