Daesh NewsDarshAd

10 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार..

News Image

Gaya -STF और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. 10 वर्षों से फरार चल रहा वांछित कुख्यात नक्सली कपिल पासवान को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार कुख्यात नक्सली कपिल पासवान पर डुमरिया थाना अंतर्गत पुरखानचक स्थित एयरटेल टावर को बम लगाकर विस्फोट कर देने की घटना को अंजाम  देने समेत कई मामले दर्ज हैं.

इस सम्बन्ध में SSP आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस के द्वारा फरार वांछित कुख्यात नक्सली के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान गया पुलिस एवं एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली कपिल पासवान इमामगंज थाना अंतर्गत रानीगंज बस स्टैंड के पास आया है। सूचना के बाद गया पुलिस और एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 10 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार कुख्यात नक्सली कपिल पासवान इमामगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मैनका का रहने वाला है.उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 20 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। वहीं, गया पुलिस के छापेमारी और दबिश के कारण 9 नक्सली ने न्यायालय में आत्मसमर्पण भी कर चुका है। गिरफ्तार नक्सली पर गया जिले के विभिन्न थाने में कई मामले भी दर्ज है।
गया से मनीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image