Gaya- नक्सलियों के खिलाफ गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव और विजय साव उर्फ मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देशी कट्टा, दो देशी राइफल और 28 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव को डेल्हा थाना क्षेत्र के कुजाप गांव में आने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस कुजाप गांव पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग खदेड़ कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम मनोज यादव, पिता-स्व हरदेव यादव, कोंच थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला बताया।
इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि पूर्व की घटनाओं में उपयोग किए गए संगठन के हथियार खैरा गांव के रहने वाले विजय साव उर्फ़ मुखिया को घर में रखने के लिए दिए है। इसके बाद उसके घर पर छापेमारी किया गया और घर से एक पीस देसी कट्टा, दो देशी राइफल और 28 पीस जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव के निशानदेही पर विजय साव उर्फ़ मुखिया को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि टीपीसी नक्सली कमांडर मनोज यादव एवं उमेश यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। गिरफ्तार नक्सली कमांडर मनोज यादव पर गया जिले के विभिन्न थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं और पुलिस को काफी लंबे वर्षो से तलाश थी, जिसे गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार