Join Us On WhatsApp

गया में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार..

Naxalite with a reward of one lakh arrested in Gaya

Gaya -STF और गया पुलिस को बड़ी  कामयाबी मिली है. 1 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली कमलेश्वर रावानी को गिरफ्तार कर लिया है। 


गिरफ्तार कुख्यात नक्सली कमलेश रवानी उर्फ कमलेश राम पर महाकार थाना में लेवी मांगने समेत कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में वांछित था और वह कई वर्षों से फरार चल रहा था। गया पुलिस को कई वषों से तलाश थी। 

कमलेश की गिरफ्तारी खिजरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम जोलबिगहा से की गई है। कुख्यात नक्सली जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के चैती पिपरा का रहने वाला है।


 इस संबंध में  एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस के द्वारा कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी दौरान कई वर्षों से फरार एक लाख का इनामी कुख्यात नक्सली कमलेश रवानी उर्फ कमलेश राम को ग्राम जोलबिगहा में आने की सूचना मिली थी, सूचना के बाद गया पुलिस और एसटीएफ के द्वारा छापेमारी की गई और कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुख्यात नक्सली पर महाकार थाना में लेवी मांगने, अपराधी घटनाओं सहित जिले के विभिन्न थाने में अपराधिक मामले भी दर्ज है।

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp