Join Us On WhatsApp

जमुई में शराब के नशे में नाजीर गिरफ्तार..

Nazir arrested for drunkenness in Jamui

Jamui - बड़ी खबर बिहार के जमुई जिले से है, जहां DM के निर्देश पर जिला बंदोबस्त कार्यालय के नाजिर बासुकी को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जाता है कि जमुई जिला बंदोबस्त कार्यालय के नाजिर शराब के नशे में धुत होकर अपने ही कार्यालय में ड्रामा कर रहे थे। जिसकी सूचना किसी ने जिला पदाधिकारी राकेश कुमार को दे दी। उंसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और विभाग का संख्त निर्देश है कि कोई भी सरकारी कर्मी या आम आदमी शराब का सेवन करता है तो उसके ऊपर अभिलंब कार्रवाई करनी है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी का निर्देश प्राप्त हुआ कि बंदोबस्त कार्यालय का नाजिर शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय में हंगामा कर रहे हैं। उसके बाद कार्यालय छोड़कर नाजीर अपने डेरा पर भाग गए। मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डालकर चेक करने के बाद इनका लोकेशन उनके निजी आवास में मिला। उंसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। इनका ब्लड और यूरीन सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है और ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा भी शराब पीने की पुष्टि हुई है.

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp