पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट बंटवारा पर मुहर लग गई। सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद सोमवार की सुबह जदयू और भाजपा के नेता एक साथ दिल्ली से पटना पहुंचे। दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद सभी नेता जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के आवास पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, और मंत्री नितिन नबीन के बीच काफी देर तक मंत्रणा चली। बैठक के बाद बाहर निकलने के दौरान मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि हमारे गठबंधन में सबकी सहमति से सीट शेयरिंग कर ली गई है। अब सीटों पर उम्मीदवार के चयन को लेकर प्रक्रिया जारी है। इसी मामले में हमलोग बैठ कर विधानसभा सीटों में समीकरण पर चर्चा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें - उम्मीदवारों के नाम की घोषणा से पहले कुम्हरार सीट पर जगह हुई खाली, सीटिंग विधायक अरुण सिन्हा...
बता दें कि रविवार को नई दिल्ली में CEC की बैठक के बाद NDA के सभी दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीट शेयरिंग की घोषणा की। इसके बाद अब बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम राजधानी पटना में संयुक्त प्रेस वार्ता में NDA के नेता अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे।
यह भी पढ़ें - BJP के सामने पार्टियां झुक जाती है वह..., IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट के आदेश के बाद RJD ने किया तीखा प्रहार...