पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर चल रही तनातनी के बीच सीएम नीतीश नाराज हो गए हैं। उन्हें मनाने के लिए भाजपा के कई आला नेता उनके आवास पर पहुंचे और लंबी देर तक बात करने के बाद पीछे के दरवाजे से बाहर निकले। बताया जा रहा है कि सीएम अब तक नाराज ही हैं। दरअसल NDA में सीट शेयरिंग में सीटों कि संख्या पर बातचीत तो तय हो गई है लेकिन किस सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार को टिकट दी जाएगी अभी यह तय नहीं हुआ है।
एक जानकारी के अनुसार जदयू कि कुछ सीटिंग सीटों पर लोजपा अपनी दावेदारी पेश कर रही है जिस पर नीतीश कुमार बिलकुल तैयार नहीं हैं। अब इन सीटों पर तनातनी के बीच सीएम नीतीश नाराज बताये जा रहे हैं। खबर यह भी आ रही है कि नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को काफी डांट भी लगा दी इसके बाद से जदयू भाजपा के नेताओं के बैठक का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद बाहर निकले नेताओं ने मीडिया से बातचीत नहीं की लेकिन माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है।
हालांकि कुछ देर पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह कहा था कि NDA में सब कुछ ठीक है और 99 प्रतिशत सीटों पर बातें हो गई हैं। कुछ ही घंटों में हमलोग इसकी घोषणा भी कर देंगे।