पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के एक दिन पहले कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस वार्ता किया। इस दौरान क्कंग्रेस नेताओं ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया और NDA की सरकार पर जम कर निशाना साधा। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि कल वोटिंग के बाद हमलोग चर्चा जरुर करेंगे कि बिहार में कैसा माहौल है लेकिन अभी जिस तरह से नीतीश कुमार को 20 साल का मौका मिला उन्हें अपना रिपोर्ट जरुर बताना चाहिए कि उन्होंने क्या काम किया है। जिस तरह कोई बच्चा परीक्षा में फेल हो जाने पर तरह तरह के बहाने बनता है उसी तरह से NDA की सरकार भी बहाने बना रही है।
राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले पांच सालों के लिए जो भी वादा किया था उसमें बताना चाहिए कि उन्होंने क्या किया और क्या बचा है। चुनाव प्रचार के दौरान एक तरफ हमलोग जहाँ मुद्दों की बातें करते रहे वहीं दूसरी तरफ NDA के कोई नेता मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर सरकार 20 साल सत्ता में रहने के बावजूद अब तक पलायन रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर सकी। बिहार के लोग कम पैसों में भी दूसरे राज्यों में जा कर काम करते हैं लेकिन बिहार में सरकार ने उन्हें नौकरी नहीं दी। एक तो वे लोग नौकरी नहीं दे पाए दूसरी तरफ जब हमलोग देने की बात करते हैं तो ये सवाल करते हैं कि पैसे कहाँ से आयेंगे।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी ने फिर दोहराया हर घर सरकारी नौकरी, युवाओं और महिलाओं के लिए भी की घोषणा, NDA और चुनाव आयोग को तो...
पिछले 20 वर्षों से वे लोग बड़े बड़े बयान दे रहे है। नीतीश कुमार की सरकार का रिपोर्ट कार्ड शून्य है। यह कहते हैं कि हम समुद्र नहीं हैं, हम कर के दिखायेंगे। जंगलराज की बात करते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं दिख रहा है कि बिहार में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। गांधी मैदान जैसे रिहायशी और सुरक्षित जगह पर एक व्यवसायी को खुलेआम अपराधी गोली मार कर हत्या कर देता है लेकिन पुलिस को पता भी नहीं चलता है। आज आपकी सरकार है, अपनी सरकार में लॉ एंड आर्डर की बात करिए, लेकिन ये लोग 20 वर्ष पहले क्या स्थिति थी उसकी चर्चा करते रहते हैं। उनके 20 वर्षों में बिहार में कितनी कंपनियां बंद हुई उसका जवाब दें। बिहार में घुसपैठिये आ कर बैठे हैं ये बातें 5 वर्ष बाद चुनाव के समय याद आ रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज बिहार में घुसपैठिये तो हैं जिसमें दो गुजरात के हैं और दो लोग बिःर के। आज बिहार की जनता को तय करना है कि उन्हें किसकी सरकार चाहिए। आज दो गठबन्धनों के बीच NDA को वोट कर अपना वोट बर्बाद मत करिए बल्कि महागठबंधन की सरकार बना कर अपने बच्चों का भविष्य संवारिये। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि आज वे लोग काम की बात नहीं करते हैं बल्कि कट्टा की बात करते हैं। हमने कर्णाटक में 200 यूनिट मुफ्त बिजली कर दिकहाया है और हम चाहते हैं बिहार को भी गरीबी और बेरोजगारी से मुक्त बनायें। जिस तरह से कर्णाटक विकसित राज्य बन गया उसी तरह से हम बिहार का भी विकास करना चाहते हैं।
NDA के लोगों के पास बिहार के विकास का कोई रोडमैप नहीं है जबकि हमने जो रोडमैप बनाया है उसके अनुसार आप हमें 5 वर्ष दीजिये, हम बिहार को विकसित राज्य बना कर देंगे। हमारा मकसद साफ है, हर घर नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, दिव्यांगजनों, महिलाओं, बुजुर्गों को 3 हजार रूपये मासिक प्नेष्ण दिया जायेगा, जीविका कर्मियों को 30 हजार रूपये का मानदेय दिया जायेगा। हम पत्रकारों के लिए हॉस्टल और 25 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी। हम आरक्षण की व्यवस्था एक बार फिर करेंगे और उसे नौंवी अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र को भेजेंगे।
यह भी पढ़ें - शराबबंदी वाले बिहार में माफियाओं ने CM के जिला में दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली, कारोबार से जुड़ा है मामला...