प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार किए जाने के बाद बिहार में सियासत तेज हो चुकी है विपक्षी पार्टियों के द्वारा एनडीए सरकार पर बिहार के साथ सौतेलापन व्यवहार करने का आरोप लगाने की बात कही जा रही है ,जिस पर पलटवार करते हुए वीडियो के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला किया है ।उन्होंने तेजस्वी यादव को अरे हाथों लेते हुए कहा है कि इस तरह के आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा बिहार के सांसदों को जो विभाग दिया गया है वह बिहार के विकास और विकसित बनाने में काफी मदद करेगा बिहार में व्यापार के साथ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा लेकिन ऐसे लोग जो इस बात को नहीं समझ पाते हैं वह फालतू का बयान बाजी करते हैं उन्होंने तेजस्वी यादव पर पांच करते हुए कहा है कि, उन्हें अपने पिताजी से जानकारी लेनी चाहिए कि जब यूपीए की सरकार थी और उनके दो दर्जन से अधिक सांसद थे तो उसे समय उन लोगों के द्वारा बिहार में क्या-क्या कार्य किया गया इसके बाद ही वह एनडीए पर निशाना साधे बिना जानकारी के फालतू बोलने से कुछ नहीं होगा। चुनाव में जनता उन्हें सबक सीख चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष का हाल बुरा होगा