Join Us On WhatsApp

नीरज चोपड़ा ने भला फेक में जीता गोल्ड, मिल रही बधाइयां

Neeraj Chopra won gold in throw, getting congratulations

Sports Desk- भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. फिनलैंड के तुर्कू में हुए इन खेलों में नीरज चोपड़ा ने यह पदक जीता है. नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका बेस्ट थ्रो रहा. फिनलैंड के टोनी केरेनन (84.19 मीटर) दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. फिनलैंड के ही ओलिवर हेलैंडर ने तीसरा स्थान (83.96 मीटर) हासिल किया.नीरज चोपड़ा इससे पहले  ओलंपिक और अन्य प्रतियोगिता में भी भारत के लिए बड़ा पदक जीत चुके हैं.


 बताते चलें कि 7 जुलाई से पेरिस डायमंड लीग शुरू होने वाली है इसमें भी नीरज चोपड़ा भाग लेने वाले हैं. पवन उर्मी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पेरिस डायमंड लीग में भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp