बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने विधानसभा के बजट सत्र पर बड़ा बयान दिया है। नीरज कुमार बबलू ने कहा है की बिहार विधानसभा का सत्र छोटा है लेकिन बिहार के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि बिहार के विकास के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी ।इसको लेकर राजू के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री काफी संवेदनशील है नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार को विकास की ओर अग्रसर करने को लेकर निश्चित रूप से केंद्र सरकार विशेष पैकेज दे सकती है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है विपक्ष द्वारा सदन में हंगामे के सवाल पर कहा कि विपक्ष हमेशा सदन के अंदर हंगामा करके सदन को बाधित करने का काम करती है। उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए आगे कहा की जंगल राज कायम करने वाले आज अपराध अपराध पर चर्चा करना चाहती है। सदन ऐसे मुद्दों के लिए नहीं,बल्कि जनता के मुद्दों के लिए चलाई जाती है ऐसे में सदन को नियमित रूप से चलने देने से बिहार की जनता और बिहार का भला हो सकता है लेकिन लगातार 1990 से लेकर 2005 के बीच जंगल राज कायम करने वाले लालू परिवार आज बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सवाल पूछ रहे हैं जिनका कोई अधिकार नहीं है।