Daesh NewsDarshAd

नीट परीक्षा मामले में जेडीयू ने तेजस्वी पर साधा निशाना

News Image

जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधानपार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया एवं अजीत पटेल ने संयुक्त तौर पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने नीट परीक्षा में इओयू के उद्भेदन के बाद गिरफ्तार तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम के रिश्तेदार और जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता सिकंदर यादवेंदु के राजनीतिक रसूख को लेकर सवाल उठाए। मीडिया संबोधन के दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने कुछ अहम सवाल पूछे है।तेजस्वी यादव ये बताएं कि छोटे छोटे मसलों पर प्रतिक्रिया देने वाले आप नीट परीक्षा को लेकर अबतक चुप क्यों हैं। तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम के रिश्तेदार सिकंदर यादवेंदु की नीट परीक्षा में धांधली के आरोप में गिरफ्तारी हुई है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि आपके नगर विकास मंत्री रहते क्या सिकंदर यादवेंदु को बिहटा नगर परिषद, मसौढ़ी नगर परिषद, दानापुर नगर परिषद और पटना महानगर परियोजना में मेट्रो और बुडको का कार्यभार उसे सौंपा गया था?क्या ये सही नहीं है कि जल संसाधन विभाग में कनीय अभियंता सिकंदर यादवेंदु की सेवा अनियमितता में सत्य पाए जाने पर प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग ने उनकी सेवा उनके पैतृक जल संसाधन विभाग में वापस कर दिया था? तो फिर आखिर किसके हस्तक्षेप के बाद सिकंदर यादवेंदु को पुनः नगर विकास विभाग में स्थापित कर बड़ा दायित्व दिया गया?

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image