जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया है, प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि विपक्ष को अपनी चिंता करना चाहिए सरकार कैसे बनेगी और कौन इसका समर्थन करेगा इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।बता दे कि विपक्ष के द्वारा लगातार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं विपक्ष के द्वारा कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किंग मेकर बन चुके हैं और ऐसे में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनना और ना बनना नीतीश कुमार के हाथों में है। विपक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री को बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग सहित विशेष पैकेज का भी मुद्दा रखना चाहिए इसके बाद वह एनडीए को समर्थन कर सरकार बनाने में मदद करें।इसके बाद जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि विपक्ष के पास अब कोई चारा नहीं बचा है उन्हें पता होना चाहिए कि एनडीए की कार्य समिति की बैठक हो चुकी है और जिसमें नीतीश कुमार ने अपना समर्थन पत्र भी सौंप दिया है आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले से ही बिहार के विशेष राज्य की दर्ज की मांग सहित विशेष पैकेज का मुद्दा उठाते रहे हैं इसके लिए विपक्ष से सलाह की आवश्यकता नहीं है विपक्ष को एनडीए की चिंता को छोड़ अपनी जेल जाने की चिंता करनी चाहिए