जहानाबाद की एक NEET छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अब पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है। पटना के शंभू होटल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मौत ने न सिर्फ उसके परिवार को, बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के लगभग एक सप्ताह बाद पहली बार बिहार सरकार का कोई प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा।
बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय पासवान जहानाबाद जिले के पत्तियांवा गांव पहुंचे और मृतक छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और इस घटना को बेहद गंभीर और दुखद बताया। मंत्री संजय पासवान ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की पीड़ा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: एक नहीं, दो NEET छात्रा मामला, अब तक कोई कारवाई नहीं —पप्पू यादव बोले ‘बड़ी मछली को बचाया जा रहा है’
मंत्री ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी और पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान इस पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मौत मामले को ठंडा करने की कोशिश में है पुलिस? लालू की बेटी रोहिणी ने लगाया बड़ा आरोप...
पुलिस की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री संजय पासवान ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद पुलिस के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर जो विरोधाभास सामने आए हैं, वह बेहद चिंताजनक हैं। अगर किसी भी अधिकारी ने इस मामले में लापरवाही की है या सच्चाई को छिपाने की कोशिश की है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने निष्पक्ष और पारदर्शी जांच पर जोर देते हुए कहा कि सच्चाई सामने आना बेहद जरूरी है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है।