Daesh NewsDarshAd

नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड, गुजरात और बिहार में कार्रवाई तेज कर दी है।

News Image

एजेंसी की टीम ने झारखंड के हजारीबाग के एक स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया। बिहार में दो आरोपियों चिंटू व मुकेश को पटना की विशेष सीबीआई अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। एक टीम ने गुजरात के खेड़ा और पंचमहल स्थित दो निजी स्कूलों से सबूत जुटाए। 

अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पटना की सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश हर्षवर्धन सिंह ने सुनवाई के बाद चिंटू व मुकेश को पूछताछ के लिए तीन दिन के  रिमांड पर भेजा है। टीम ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अहसानुल हक से कई घंटों तक पूछताछ के बाद हिरासत में लिया। हक हजारीबाग में नीट-यूजी के जिला समन्वयक थे। सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम के कुछ सदस्यों ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक से भी जानकारी ली है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image