Join Us On WhatsApp

Neet परीक्षा को लेकर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बयान

Neet priksha ko lekr bjp neta shahnvaj husaun ka byan

 Neet परीक्षा को लेकर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान, 


अच्छा डिसीजन हुआ है ग्रेस मार्क वाले को दोबारा मौका दिया जा रहा है 


और जो काउंसलिंग है उस पर कोई रोक नहीं है,


केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने एलान किया है।

 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज का बयान 


कुवैत में जो भारतीयों के मौत हुई है वह घटना बहुत दुखद है और इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए और इस पर राहुल गांधी राजनीति न करें तो अच्छा है।


उन्होंने कहा कि विभागों पर बंटवारे पर जो लगातार राजनीति हो रही है 


बिहार को पूर्व में रेल ,कपड़ा ,सिविल एविएशन सहित कई ऐसे विभाग मिले हैं 


इसीलिए विपक्ष को इस पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है विपक्ष अब सिर्फ 5 साल बयान बाजी करें उनको यही काम मिला है।


शाहनवाज हुसैन कहा कि नीतीश कुमार चट्टानी एकता के साथ हमारे साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे किसी को गलतफहमी रहने की जरूरत नहीं है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp