नीट एग्जाम में nta की कार्रवाई और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी छात्रों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है देश भर में छात्र नीट एग्जाम के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं हालांकि nta ने कई सुधार किया लेकिन छात्र इससे नाखुश है वही एमएलसी जीवन कुमार ने कहा छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है nta ने और शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है हर हाल में कार्रवाई होगी और जो छात्र है उन्हें न्याय जरूर मिलेगा वहीं पेपर लीक कई जगहों पर लगातार हो रहे हैं और बिहार से इसके तार जुड़े होने के सवाल पर mlc जीवन कुमार ने बताया कि पेपर लीक की घटना पर बिहार सरकार नए नियम बनाने जा रही है और उसे नियम के तहत पेपर लीक पर जोरदार कार्रवाई की जाएगी।