Join Us On WhatsApp

गंभीर आरोपों से घिरे डॉ सतीश ने रद्द की प्रेस वार्ता, मीडिया के सवालों से भागते दिखे ASP अभिनव कुमार...

सवाल और आरोपों से घिरने के बाद पुलिस मुख्यालय ने नीट छात्रा मामले में SIT का गठन किया. टीम ने लगातार दूसरे दिन प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में स्टाफ से पूछताछ की. इस दौरान ASP से जब मीडिया ने सवाल किया तो वे बचते दिखे वहीं डॉ सतीश ने अपनी प्रेस वार्ता..

neet student case me sit pahunchi hospital
गंभीर आरोपों से घिरे डॉ सतीश ने रद्द की प्रेस वार्ता, मीडिया के सवालों से भागते दिखे ASP अभिनव कुमार- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना के एक निजी हॉस्टल में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में लगातार हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस पर सवालिया निशान लगने के बाद अब SIT गठित की गई है जिसके बाद टीम ने जोर शोर से जांच शुरू कर दी है। SIT की  टीम रविवार को डॉ प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची जहां विभिन्न डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ से करीब दो घंटे से अधिक पूछताछ की।

अस्पताल के कर्मियों से पूछताछ के आधार पर SIT अब हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। इसके साथ ही SIT की टीम ने शनिवार को भी डॉ प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंची थी जबकि सहज नर्सिंग होम में पहुंच कर भी डॉक्टरों से पूछताछ की। इसके साथ ही टीम ने शंभू गर्ल्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें      -        शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड में SIT ने शुरू की जांच, राजनीतिक महकमे से भी उठ रहे सवाल...

डॉ सतीश ने रद्द की PC

इस मामले ने अब राजनीतिक रंग लेना भी शुरू कर दिया है और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी मृतिका छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं और पुलिस से निष्पक्ष मांग समेत CBI जांच की मांग कर रहे हैं। बीती रात पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी डॉ प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे थे जहां उन्होंने डॉक्टरों पर कई गंभीर आरोप लगाये। इस मामले के बाद हॉस्पिटल के संचालक सतीश कुमार ने रविवार दो बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने की घोषणा की थी लेकिन रविवार को तय समय के करीब आधे घंटे बाद प्रेस कांफ्रेंस को रद्द भी कर दिया। प्रेस कांफ्रेंस रद्द करने के मामले में हॉस्पिटल संचालक सतीश कुमार ने बताया कि इस मामले में अब SIT जांच कर रही है इसलिए प्रेस कांफ्रेंस करना संभव नहीं है। मामले को लेकर जानकारियां जांच टीम के द्वारा दी जाएगी।

मीडिया से भागते दिखे ASP

इस दौरान जांच टीम के साथ पहुंचे सदर ASP-1 अभिनव कुमार को मीडिया कर्मियों ने घेर लिया जिसके बाद वे मीडिया के सवालों से बच कर भागते दिखे। मीडिया ने जब उनसे जांच के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने बस इतना कहा कि अभी जांच की जा रही है, पूरी होने के बाद जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने एक भी शब्द नहीं कहा और मीडिया से बचते हुए अपनी गाड़ी में जा कर बैठ गए और मौके से निकल गए।

यह भी पढ़ें      -        एजुकेशनल टूर के नाम पर छात्राओं को लेकर जाता था नेपाल और.., नाम बदल चलाता था कोचिंग, पुलिस पर भी... 

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp