Breaking- बड़ी खबर NEET UG को लेकर है. मेडिकल काउंसलिंग कमीशन (MCC)ने नीट यूजी की काउंसलिंग स्थगित कर दी है. अभी काउंसलिंग की कोई नई तिथि जारी नहीं की गई है.
बताते चल रहे हैं कि नीट यूजी परीक्षा का परिणाम 4 जून को जारी किया गया था और 6 जुलाई से काउंसलिंग की तिथि रखी गई थी. काउंसलिंग को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी लेकिन कोर्ट ने इस पर रोक नहीं लगाई थी.
पूरे मामले पर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई होनी है जिसमें एक साथ कुल 26 याचिकाओं पर सुनवाई होगी. अधिकांश याचिका में इस नीट यूजी परीक्षा को रद्द कर नये सिरे से लेने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले एमसीसी ने यह फैसला लिया है. अब उम्मीद की जा रही है कि 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही आगे काउंसलिंग को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकेगा.