Join Us On WhatsApp

बिजली विभाग की लापरवाही, जहानाबाद में महिला ने जान गंवाई..

Negligence of electricity department, woman lost her life in

Jahanabad - बिजली विभाग की लापरवाही से जहानाबाद में महिला की जान चली गई. घटना परस बीघा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है जहां 40 वर्षीय  महिला खेत में काम करने के लिए गई थी, और इस दौरान बिजली के टूटे हुए तार के संपर्क में आ गई जिसके चलते बिजली के चपेट में आने  से महिला को बिजली का करंट लग गई वहीं खेत में काम कर रहे आसपास के लोग दौड़कर घटना स्थल पर गए और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजन ने बताया कि आशा साहनी खेत में काम करने गई थी तभी यह घटना घट गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह घटना घटी है क्योंकि कई जगह बिजली का तार जर्जर है जिसके कारण लगातार तार टूट कर गिर जाता है। इसकी सूचना बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को कई बार दिया गया है लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे जिसके कारण घटना घट रही है.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp