patna:-बिहार के 100 से ज्यादा अंचलाधिकारियों (CO) की मुश्किलें बढ़ गयी हैं क्योंकि दाखिल-खारिज के कार्य में लापरवाही बरतने पर इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.15 दिन के अंदर संतुष्टिलायक जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के इस कार्रवाई से अधिकारियों में ह़ड़कंप मचा हुआ है.
बताते चलें कि जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार ने फरवरी माह में दाखिल-खारिज को अनिवार्य कर दिया है.यानी जिनके नाम पर जमीन होगी ,वही जमीन को बेच सकते हैं.सरकार के इस आदेश के बाद दाखिल-खारिज और नये नाम पर जमाबंदी के लिए आवेदनों की बाढ़ आ गयी है.पर उस हिसाब से आवेदन का निपटारा नहीं हो रहा है.विभागीय जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में 7 से 8 लाख आवेदन लंबित पड़े हुए हैं.इन आवेदनों का 75 दिनों में निपटारा करना अनिवार्य है,पर निर्धारित समय में निपटारा नहीं हो रहा है और आवेदनों की संख्या को कम करने के लिए बिना किसी जांच पड़ताल के रद्द कर दिया जा रहा है.इसकी शिकायत सीनियर अधिकारियों के समक्ष लगातार की जा रही है.इन्हीं शिकायतों के आधार पर विभाग ने करीब 10 अंचल को चिन्हित किया है जहां सबसे ज्यादा मामले लंबित हैं और गलत तरीके से आवेदन को रद्द कर दिया है.इन सभी 100 अंचल के अंचलाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और नोटिस का संतुष्टिलायक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.