Join Us On WhatsApp

लापरवाही पड़ी भारी, पटना SSP ने दो थानेदारों को नाप दिया..

Negligence proved costly, Patna SSP suspended two police sta

Patna- लापरवाही और बदसलूकी की शिकायत के बाद पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बेउर थानाध्यक्ष सुनील कुमार व रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती को सस्पेंड कर दिया है।


 मिली जानकारी के अनुसार  राम कृष्ण नगर थाना में एक महिला अपने साथ हुए शोषण की शिकायत दर्ज करने पहुंची थी लेकिन थाना अध्यक्ष ने उसे महिला के गुहार को नहीं सुना और अनदेखी करते रहे.पीड़ित महिला ने सीनियर एसपी पटना से संपर्क किया और पूरी आपबीती सुनाई. इस मामले मे चार दिनों के बाद महिला का आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई.


इसके अलावा पटना के बेउर थाना में भी इसी तरह के एक मामला आया था जिस मामले में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने पीड़ित की गुहार नहीं सुनी और लापरवाही बरतते हुए उसे थाना से भगा दिया. थाना अध्यक्ष के व्यवहार से दुखी पीड़ित पटना के सीनियर एसपी के दरबार में पहुंच गया और अपने शिकायत बताई.इसके बाद थाना अध्यक्ष को सीनियर एसपी ने जमकर फटकार लगाई और तुरंत एफ आई आर दर्ज का आदेश दिया. ऐसे ही मामले में लापरवाही बरतने के आरोपों में रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती और बेउर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को अपनी थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp