Desk- बिहार में जमीन सर्वे के बीच भूमि विवाद में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस कड़ी में भोजपुर जिले में दवाई लाने जा रहे एक युवक शशिकांत महतो की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के पिता छबीला महतो ने अपने ही सौतेले भाई पर जमीनी विवाद की वजह से हत्या करने का आरोप लगाया है.
हत्या की यह आरा टाउन थाना के संजय गांधी कॉलेज के पास की है.मृतक शशिकांत के पिता का कहना है कि इब्राहिम नगर में ही उनकी 16 कट्ठा जमीन है. छह महीने से इस जमीन को लेकर सौतेले भाई से विवाद चल रहा है. वे लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे.इसको लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, पर पुलिस ने किसी तरह का एक्शन नहीं लिया जिसकी वजह से उन लोगों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के साथ ही स्पेशल की टीम भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की.घटनास्थल से एक खोखा और जिंदा कारतूस पुलिस को मिला है. अधिकारियों ने बताया की हत्या की वजह का भी पता नहीं चल पाया है लेकिन पिता के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.